गुरुवार, 29 अगस्त 2013

मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलु है उसका अपने स्वयं के घर में अच्छा नागरिक होना। कोई भी व्यक्ति तब तक अपने समाज, अपने देश के लिए अच्छा नागरिक नहीं हो सकता जब तक कि वह अपने माता-पिता के लिए अच्छा पुत्र, अपनी पत्नी के लिए अच्छा पति, अपनी संतान के लिए अच्छा पिता, अपने भाई-बहनों के लिए अच्छा भाई, अपने सगे-सम्बन्धियों के लिया अच्छा सगा, अपने मित्रों के लिए अच्छा मित्र और अपने पड़ोसियों के लिए अच्छा पड़ोसी न हो। इन सब के प्रति ईमानदार न हो। इन सबके विशवास के लायक न हो। दुश्मन के सामने साहसी न हो। प्राणी मात्र के लिए दया का भाव न हो।  जिसके पास एक सच्चा दिल, एक सुलझा दिमाग और एक स्वस्थ शरीर न हो। और अगर ये सभी बातें किसी व्यक्ति में निहित है तो ऐसे इंसान को सामाजिक क्षैत्र में, राजनितिक क्षैत्र में और आध्यात्मिक क्षैत्र में अवश्य आगे चाहिए।